खूंटी. खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र के गोल्डन पैलेस में सोमवार को जेरेडा और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के द्वारा ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर पंचायत प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यशाला से ऊर्जा संरक्षण और दक्षता को बल मिलेगा. यह बहुत ही ज्वलंत मुद्दा है. इससे वित्तीय व आर्थिक लाभ भी मिलेगा. कार्यक्रम में अतिथियों ने ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता के महत्व को रेखांकित किया. कहा कि आज के समय में जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से ही ऊर्जा संकट को दूर किया जा सकता है. कार्यक्रम में मास्टर प्रशिक्षक ने डिमांड साइड मैनेजमेंट के तहत ऊर्जा दक्षता उपकरणों के उपयोग तथा नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. मौके पर विशिष्ट अतिथि बिरसा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीके भगत, राज कुमार गुप्ता, परमानंद कश्यप, जेके व्यास, गौरव अग्रवाल सहित नगर पंचायत क्षेत्र के पूर्व पार्षद और अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है