23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सम्मान पाकर हुए गौरवान्वित खूंटी के होनहार

प्रभात खबर की ओर से स्थानीय टाउन हॉल में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

खूंटी. प्रभात खबर की ओर से स्थानीय टाउन हॉल में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त आर रॉनिटा और विशिष्ट अतिथि एसपी मनीष टोप्पो ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उपायुक्त आर रॉनिटा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि बच्चे डेडिकेशन के साथ पढ़ाई करें. कैरियर चुनने के लिए विद्यार्थी हमेशा कई ऑप्शन रखें. जिससे उनके सामने कई विकल्प रहे. पढ़ाई के लिए निरंतरता बनाये रखें. कम से कम आठ घंटे की नींद बेहद जरूरी है. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान दें. उन्होंने कहा कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की सफलता के बाद भी आगे बहुत पढ़ना है. उन्होंने खुद के अनुभव को साझा करते हुए विद्यार्थियों को अथक मेहनत कर अपने नाम का परचम लहराने के लिए प्रेरित किया. वहीं कहा कि माता-पिता अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए सही रास्ता बताते हैं. उनके बताये रास्ते पर चलें. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने आप की तुलना कभी भी दूसरों के साथ नहीं करें. परेशानी होने पर शिक्षक और अभिभावक से गाइडेंस ले. उपायुक्त ने कहा कि जिन बच्चों को आगे पढ़ाई करने में परेशानी आ रही है, वैसे बच्चे जिला प्रशासन के पास आये. सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जाती हैं. जिला प्रशासन उन बच्चों की मदद करेगा. उपायुक्त ने प्रभात खबर के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का प्रशंसा की. कहा कि आगे भी प्रभात खबर ऐसे आयोजन करता रहे. एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि विद्यार्थियों का खुला जीवन तो अब शुरू हुआ है. ऐसे में उन्हें संयम से रहना होगा. युवाओं को उन्होंने नशे से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि पढ़ाई जीवन भर जारी रहती है. इसलिए आगे भी मेहनत जारी रखें. उन्होंने कहा कि अभिभावक भी बच्चों पर निगरानी बनाये रखें. जिससे वे किसी गलत रास्ते पर नहीं चले जायें. अगर बच्चे बाहर पढ़ने जाते हैं, तो लगातार उनसे संपर्क में रहिए. बच्चों के साथ बातचीत करते रहें.

200 से अधिक विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में 200 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. जिसमें 10वीं और 12वीं में झारखंड बोर्ड से 80 प्रतिशत से अधिक और सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. जिले के सभी टॉपर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. वहीं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित संपूर्ण सुरक्षा कवच अभियान के तहत जेईई मेंस और नीट की परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर के टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया. प्रभात खबर की ओर से सम्मान पाकर जिले के होनहार खूब खुश हुए. उन्होंने सम्मान देने के लिए प्रभात खबर का आभार प्रकट किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रेन हॉस्पिटल खूंटी और श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर मुरहू का सहयोग रहा. आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से सतीश शर्मा, सगीर अहमद, भूषण कांसी, विपुल जायसवाल, अनुज कुमार, कुमार सौरव, सुमित मिश्र, रागिनी कुमारी, अंजली मुंडू, प्रियंका कुमारी, आशना परवीन, विनोद कुमार, सुजल कुमार सहित अन्य का योगदान रहा.

वर्जन:::::

जिन विद्यार्थियों को हम सम्मानित कर रहे हैं. उन्होंने न केवल बौद्धिक प्रतिभा, बल्कि दृढ़ संकल्प, जिज्ञासा और चुनौतियों से ऊपर उठने की क्षमता का प्रदर्शन किया है. विद्यार्थियों के इस सफलता के पीछे उनकी देर रात, जल्दी सुबह, अनगिनत संशोधन और मुश्किल वक्त में चलते रहने की हिम्मत की कहानी है. विद्यार्थी अपने मन को जिज्ञासु रहने दें, अपने लक्ष्य को दृढ़ रखें और अपने दिल को विनम्र रखें. प्रयास करते रहें, सपने देखते रहें और हमें गौरवान्वित करते रहें.

डॉ नेहा,

श्री रेन हॉस्पिटल खूंटी, मेडिकल डायरेक्टर.

——————–

प्रभात खबर के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम से जिले के टॉपर्स गौरवान्वित हुए हैं. सभी टॉपर की रेन हॉस्पिटल में शिविर लगा कर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि नीट में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को भी गाइड किया जायेगा. जिससे उन्हें डॉक्टर बनने में मदद मिले. इसके लिए उनके साथ रेन हॉस्पिटल के चिकित्सक जानकारी देंगे.

डॉ रमन,

रेन हेल्थकेयर निदेशक.

—————————–

टॉपर सिर्फ अंकों से ही नहीं होता है. टॉपर बनने के लिए अनुशासन बेहद जरूरी है. जो बच्चे अच्छे अंक हासिल किये हैं, उन्होंने अवश्य ही अनुशासन का पालन किया है. अनुशासन को बनाये रखें. प्रभात खबर जिले के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए बेहद अच्छा कार्यक्रम करता है. उनके द्वारा हर साल यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.

सकलदीप भगत,

श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर मुरहू.

———————————–

पढ़ाई का कोई और ऑप्शन नहीं होता है. विद्यार्थी हमेशा मेहनत करते हुए अपनी पढ़ाई को जारी रखें. लगातार मेहनत कर ही विद्यार्थी अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. विद्यार्थी अपनी आगे पढाई के लिए इंस्टीट्यूट के चयन में सावधानी बरतें. इंस्टीट्यूट के चयन से पूर्व उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें. आगे के कैरियर चयन में मानव रचना विद्यार्थियों की मदद करती है.

अभिषेक राय,

मानव रचना

————————————-

आप ही आधुनिक भारत के प्रतिनिधि हैं. विद्यार्थियों ने जो सफलता हासिल की है वह सराहनीय है. असली प्रतिस्पर्धा की शुरुआत तो अब होगी. आनेवाले समय में चुनौतियां और कठिन होंगी. अभी से समय का सदुपयोग कर अपने करियर को नयी ऊंचाइयों पर ले जायें. उन्होंने बताया कि गोल इंस्टीट्यूट पिछले 27 सालों से 17 हजार से अधिक विद्यार्थियों को डॉक्टर बनाने में सफलता हासिल की है.

यशवंत बोदरा,

गोल इंस्टीट्यूट.

—————————–

विद्यार्थियों ने आज जो सफलता हासिल की है, उस सफलता को बनाये रखें. सफल लोग अलग कोई काम नहीं करते हैं. बल्कि उसी काम को अलग तरीके से करते हैं. आइसीएफएआइ समूह में 11 विश्वविद्यालय और नौ बिजनेस स्कूल शामिल हैं. यह झारखंड के विद्यार्थियों को विशेष छात्रवृत्ति प्रदान करता है. कई अन्य छात्रवृत्तियां भी प्रदान की जाती है, जिसमें प्रदर्शन करने पर 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति भी शामिल है.

रंजीत सिंह,

आईसीएफएआइ.

—————————–

स्लग :::: जिला के 10वीं और 12वीं के अलावा जेईई मेंस और नीट की परीक्षा में सफल 200 विद्यार्थी हुए सम्मानित

उपायुक्त ने कहा : कैरियर चुनने के लिए हमेशा कई ऑप्शन रखें विद्यार्थी

एसपी ने कहा : पढ़ाई जीवन भर जारी रहती है., इसलिए मेहनत जारी रखेंB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel