खूंटी. जिले में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. गुरुवार को पूरे दिन सड़कों पर लोग नजर नहीं आये. सिर्फ कुछ वाहन ही नजर आये. वहीं लगातार बारिश के कारण सड़क ही नदियां बनी हुई थी. गली-मोहल्ले में नालियां गायब हो गयी थी. सड़क में ही बारिश का पानी बह रहा था. लोग अपने घरों में ही दुबके रहे. सिर्फ जरूरी काम के लिए बाहर निकले. लगातार बारिश के कारण शहर का बाजार भी बंद रहे. ज्यादातर दुकानें गुरुवार को बंद ही रही. इधर लगातार बारिश से खेत, तालाब, नदी, कुआं जलमग्न हो गये हैं. नदियां अपने रौद्र रूप में नजर आ रही हैं. जलप्रपात में भी तेज बहाव के साथ नदियां बह रही है. बारिश के कारण कई जगहों पर नुकसान की खबर है. लगातार बारिश के कारण जिले में बिजली की आपूर्ति बाधित रही. अड़की के सरगेया में भारी बारिश से एक घर में इमली पेड़ गिर गया. जिससे भुक्तभोगी सोमवारी देवी और उनका परिवार बाल-बाल बचा. पेड़ के गिरने से उनका छप्पर बर्बाद हो गया.
कर्रा में विशाल बरगद का पेड़ गिरा
कर्रा. कर्रा प्रखंड में तीन दिनों से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. प्रखंड के नदी, नाले, खेतों में लबालब पानी से भर गया है. इससे किसानों के चेहरे खिल गये हैं. लगातार बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव हो गया. जिससे स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. लगातार बारिश के कारण कर्रा के इमामबाड़ा के समीप स्थित सैकड़ों वर्ष पुराना विशाल बरगद का पेड़ जड़ सहित उखड़ कर गिर गया. हालांकि उस समय पेड़ के नीचे कोई नहीं था. जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई. लगातार बारिश से प्रखंड की बिजली आपूर्ति बाधित रही.
रनिया में नदियां उफान पर
रनिया प्रखंड में नदियां उफान पर हैं. रनिया-तपकरा मुख्य मार्ग में कारो नदी पुल के ऊपर से बह रही है. पूरे दिन नदी पुल के ऊपर से ही बहती रही. जिससे दृश्य भयावह रही. वहीं आवागमन बाधित रहा. लगातार बारिश के बाद पूरे प्रखंड में खेत, तालाब आदि भी पानी से लबालब भर गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है