तमाड़.
पंच परगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल लीग के पहले सेमीफाइनल में राज स्पोर्ट्स बुंडू ने रॉयल एफसी को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. मुकाबला तमाड़ के जीइएल चर्च आमलेशा मैदान में गुरुवार को खेला गया. रॉयल एफसी को शुरुआत में गोल करने के कई मौके मिले, पर वे गोल में बदलने में असफल रहे. राज स्पोर्ट्स की ओर से अजय ने 15वें मिनट में पहला गोल किया. इसके बाद रामेश्वर मुंडा ने 76वें और गोखेन मुंडा ने 81वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिला दी. मैन ऑफ द मैच गोखेन मुंडा को पीपीएसए अध्यक्ष हरीश चंद्र मुंडा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया. मैच का संचालन करम मुंडा, गुप्तेश्वर मुंडा और महावीर पुराण ने किया. मौके पर संरक्षक हीरालाल दास, निशांत भेंगरा, प्रेम पूर्ति, रितेश गुप्ता, जॉन कमल, राजेश मुंडा, श्रेया कुमारी, मिनी, चांदमनी, प्रभा, जीविका व सरिता कुमारी सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है