खूंटी. ऑल इंडिया मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट संगठन के अधीन संचालित डीएमएलडी फाइनल ईयर की परीक्षा में खूंटी के जिला यक्ष्मा केंद्र में कार्यरत लैब टेक्नीशियन राजनंदन कश्यप को परीक्षक नियुक्त किया गया है. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के सुखदेव पारा मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर गाजीपुर में 22 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक आयोजित की जा रही है. परीक्षा के पहले एवं दूसरे दिन केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से नियम कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन किया गया. राजनंदन कश्यप ने बताया कि ऑल इंडिया मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी संगठन द्वारा सौंपा गया यह दायित्व न केवल एक व्यक्ति उपलब्धि है, बल्कि खूंटी जिले के लिए भी गौरव की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है