खूंटी. राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन के तत्वावधान में सोमवार को खूंटी क्लब में अंतरराष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय बड़ाइक टोली से खूंटी क्लब तक रैली निकाली गयी. जिसमें घरेलू कामगारों ने प्रदर्शन कर सरकार से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने की मांग की. जिसमें घरेलू कामगारों के लिए कानून बनाने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया है. संगठन की संयोजक सिस्टर अंशु ने कहा कि 29 जनवरी 2025 को उच्चतम न्यायालय ने भारत सरकार को आदेश दिया था कि वह घरेलू कामगारों के लिए एक कानून बनाए और कानून को बनाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन करें. छह महीने हो जाने के बाद भी सरकार ने घरेलू कामगारों के लिए कुछ नहीं किया. कोषाध्यक्ष रेनू लिंडा ने कहा कि घरेलू कामगारों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है. सचिन ने कहा कि कामगारों को उचित वेतन दी जाये और उन्हें भी साप्ताहिक छुट्टी प्रदान की जाये. शुक्र मणि देवी ने कार्यस्थल में हो रही समस्याओं का जिक्र किया है. मौके पर आशा तिर्की, रीना किस्पोट्टा, रेणुका केरकेट्टा, आशा देवी, अंजनी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है