प्रतिनिधि, तोरपा.
रामनवमी महापर्व की तैयारी जोरों से हो रही है. रामनवमी का जुलूस रविवार को निकाला जायेगा. जुलूस को भव्य बनाने के लिए रामनवमी महासमिति के पदाधिकारी जुटे हुए हैं. नगर व मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. तोरपा को भगवा रंग के पताकों तथा महावीरी झंडों से पाट दिया गया है. महावीर मंदिर तोरपा का भी रंग-रोगन किया गया है. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी महावीरी झंडे लगाये गये हैं.झांकी होगा आकर्षण का केंद्र :
रामनवमी जुलूस में झांकी आकर्षण का केंद्र होगा. रामजानकी तथा बजरंगबली की झांकी प्रदर्शित की जायेगी. महासमिति के अध्यक्ष अमित जायसवाल, महासचिव दीपक तिग्गा व कोषाध्यक्ष चीकू जायसवाल ने बताया कि झांकी प्रस्तुत करने के लिए रांची व रामगढ़ से कलाकारों की टोली तोरपा आयी है. जुलूस में इस बार लोगों को बजरंग बलि का विशाल रूप देखने को मिलेगा.महासमिति के कार्यक्रम :
महासमिति के अध्यक्ष अमित जायसवाल व दीपक तिग्गा ने बताया कि रविवार को रामनवमी का जुलूस निकाला जायेगा. सात अप्रैल को अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता हो. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों की मंडली आयेंगे. उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली मंडली को महासमिति पुरस्कृत करेगी.अष्टमी का जुलूस निकला :
रामनवमी महासमिति ने शनिवार की शाम अष्टमी का जुलूस निकाला. जुलूस महावीर मंदिर परिसर से शुरु हुआ जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः महावीर मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हो गया. जुलूस में शामिल लोग बजरंग बली व जय श्रीराम का जयकारा लगाते चल रहे थे. युवाओं की टोली जगह-जगह लाठी, भाला, तलवार आदि का खेल दिखाते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है