डीसी ने पुलिस अधिकारियों और शांति समिति के सदस्यों के साथ की बैठक
ईद, सरहुल और रामनवमी सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय
प्रतिनिधि, खूंटी
जिले में ईद, सरहुल और रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के उद्देश्य से बुधवार को नगर भवन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में सभी ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का निर्णय लिया. इस अवसर पर उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि सभी त्योहार में शांति बनाये रखने में सहयोग करें. अगले दस दिनों में एक साथ कई त्योहार हैं. ईद, सरहुल, मंगलवारी जुलूस और रामनवमी का त्योहार है. सभी शांतिपूर्ण तरीके से व्यवस्था बनाये रखें. शोभायात्रा में समिति के प्रभारी जुलूस पर नियंत्रण रखें. लाइसेंस की शर्तों को समिति के सभी सदस्यों को बतायें और उसका पालन करें. सभी लोग जिम्मेदार लोग हैं और प्रशासन का हिस्सा है. ऐसी कोई भी दुर्घटना नहीं हो जिससे किसी को क्षति पहुंचे. उपायुक्त ने शोभायात्रा के मार्ग का पालन करने और किसी के भी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाने की अपील की. वहीं, अफवाह को सही नहीं मानने और सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट नहीं करने की अपील की. उपायुक्त ने उत्पाद विभाग को अवैध शराब और नकली शराब के खिलाफ अगले दस दिनों तक व्यापक अभियान चलाने, बीडीओ और सीओ शोभायात्रा के मार्ग का निरीक्षण करने, पूजा समितियों को वॉलंटियर रखने और उन्हें आई कार्ड देने का निर्देश दिया. एसपी अमन कुमार ने कहा कि सामंजस्य के साथ त्योहार मनायें. लाइसेंस के लिए समय पर आवेदन दें और सभी दस्तावेज भी दें.सजावट और जुलूस में डीजे की ऊंचाई की होगी मार्किंग
एसपी ने कहा कि ईद के त्योहार पर जो सजावट और जुलूस में डीजे की ऊंचाई के लिए मार्किंग की जायेगी. उन्होंने कहा कि रामनवमी पर वीडियोग्राफी करायी जायेगी. सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. उन्होंने समय का ध्यान रखने, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और आकस्मिक स्थिति पर कंट्रोल रूम अथवा डायल 112 में संपर्क करने की अपील की. थाना प्रभारियों को चिह्नित व्यक्तियों के खिलाफ 107 की कार्रवाई करने, डीजे संचालकों को नोटिस करने और ड्रोन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इससे पहले केंद्रीय रामनवमी महासमिति के महामंत्री जितेंद्र कश्यप ने कार्यक्रमों की रूपरेखा को बताया.शस्त्र चालन प्रतियोगिता पांच अप्रैल को
पांच अप्रैल को गजटांड़ में शस्त्र चालन प्रतियोगिता, छह को शोभायात्रा और सात को आश्रम मैदान में शस्त्र चालन प्रतियोगिता होगी. प्रखंडों से भी रामनवमी के कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. अंजुमन इस्लामिया के सचिव खालिद हुसैन ने बताया कि चांद के नजर आने के आधार पर ईद मनाया जायेगा. उन्होंने ईद को लेकर लाइट और अन्य व्यवस्था करने की मांग की. भोंज नाग ने बताया कि 12 अप्रैल को सामूहिक सरहुल मनाया जायेगा. कार्यक्रम को एसडीओ दीपेश कुमारी, तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक सहित सभी बीडीओ-सीओ, थाना प्रभारी और अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है