24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान कर स्कूल में करायें नामांकन : बीडीओ

स्कूल रुआर कार्यक्रम 2025 को लेकर बुधवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला हुई.

स्कूल रुआर कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला आयोजित

प्रतिनिधि, तोरपा

स्कूल रुआर कार्यक्रम 2025 को लेकर बुधवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला हुई. बीडीओ नवीन चंद्र झा, सीओ पूजा बिन्हा, प्रमुख रोहित सुरीन, महिला विकास केंद्र की निदेशक सिस्टर मरियलेना, प्रदान की सुरभि, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) विद्या लक्ष्मी, मुखिया जॉन तोपनो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया. संचालन करते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने स्कूल रुआर कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी. उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रखंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने व ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालयों से जोड़ने की दिशा में स्कूल रुआर कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला. बीडीओ नवीन चंद्र झा ने कहा कि सभी मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनायें. प्रखंड में कोई भी ड्रॉपआउट बच्चा नामांकन से वंचित ना रहे इसके लिए सम्मलित प्रयास करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि नामांकन के बाद बच्चों का विद्यालय में ठहराव हो. प्रमुख रोहित सुरीन ने कहा कि ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान कर उनका नामांकन विद्यालय में कराने की जरूरत है.

सीड बॉल इनिशिएटिव पर भी चर्चा की गयी

स्कूल रुआर कार्यक्रम के दौरान अभियान के दौरान सीड बॉल इनिशिएटिव के उद्देश्य के बारे में भी बताया गया. प्रदान की सुरभि ने इसी जानकारी देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की ओर प्रेरित करना और उन्हें प्रकृति से जोड़ना है. इस गतिविधि के तहत हम बच्चों के साथ मिलकर सीड बॉल्स (बीज गेंदें) तैयार करेंगे. स्कूल परिसर व आसपास के खुले क्षेत्रों और बंजर जमीनों पर फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel