तमाड़. दिनभर चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे. बुधवार दोपहर तक धूप इतनी तेज थी कि सड़कें सुनसान नजर आयी. गर्म हवा के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित रहा. लोग घरों में कैद रहने को मजबूर दिखे. शाम होते ही मौसम ने ली करवट. अचानक आसमान में बादल छाये. तेज गर्जन के साथ बारिश शुरू हुई. झमाझम बारिश होते ही लोगों ने राहत की सांस ली. बच्चों ने बारिश का लुत्फ उठाया. वहीं किसान भी काफी खुश नजर आये. बारिश होने से लोगों को उमस से निजात मिली. बाजारों में भी हलचल दिखी. लोग छाता लेकर निकले. कई जगहों पर सड़कों पर पानी जमा हो गया. स्थानीय लोगों ने कहा. यह बारिश गर्मी से राहत देने वाली रही. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक और बारिश की संभावना जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है