खूंटी. प्रभात खबर के द्वारा बुधवार को शहर के लोबिन बगान रोड नंबर तीन में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मोहल्ले के निवासियों ने अपनी समस्याओं को बताया. लोगों ने कहा कि बरसात के आते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. कई जगहों पर गंदगी का अंबार है. लोगों ने सफाई अभियान में तेजी लाने और मच्छरों से बचाव की व्यवस्था करने का मांग रखी.
लोगों ने कहा
विनीत शर्मा:
लोबिन बगान में स्वच्छता अभियान को लेकर सिर्फ कोरम पूरा किया जाता है. नालियों में अभी भी मिट्टी भरी हुई है. जिसके कारण नाली का पानी सड़क में बहता है. नियमित रूप से कचरा का उठाव नहीं होता है.प्रशांत भगत-
डोर-डोर कचरा उठाव की स्थिति लचर है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. स्वच्छता के प्रति गंभीरता दिखती, तो विभिन्न मोहल्लों के लोग गंदगी की समस्या को नहीं झेलते.अशोक नायक-
नालियां गंदगी से बजबजा रही है. आये दिन मोहल्लेवसियों के बीच गंदगी को लेकर आपस में झगड़ा भी होता है. बारिश होने पर नाली का पानी सड़क पर बहता है.गौर सिंह मुंडा-
नालियों में न तो ब्लीचिंग पाउडर और न ही डीडीटी का छिड़काव हो रहा है. फॉगिंग भी नियमित रूप से नहीं की जा रही है. इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.पृथ्वीराज-
बरसात के आने के बाद से घरों में मक्खियां भिनभिना रही है. रोड में नाली में जमा व सड़क किनारे कूड़ा का ढेर लगा रहता है.जयवंती बारला-
शहरवासियों से सिर्फ टैक्स लिया जा रहा है. उन्हें शहर के जैसी व्यवस्था नहीं मिल रही है. बारिश के दिनों में मोहल्ले में आवागमन करने में परेशानी होती है.प्रभात खबर आपके द्वार. मोहल्ले के निवासियों ने बतायी अपनी समस्याएंB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है