खूंटी.
सिमडेगा मुख्य पथ पर बना पेलोल पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद यातायात प्रभावित हुई है. खूंटी-तोरपा आवागमन के दौरान के लिए सभी वाहन अंगराबारी-जुरदाग-कुंजला मार्ग से होकर जा रहे हैं. इस पथ में भी कई बार परेशानी हो रही है. गुरुवार की शाम से ही इस पथ पर एक टेलर फंस गया. जिसके कारण सड़क जाम हो गया. शुक्रवार को भी काफी देर तक सड़क जाम रही. जाम में खूंटी उपायुक्त आर रॉनिटा सहित अन्य अधिकारी भी लगभग आधे घंटे तक फंसे रहे. क्रेन की मदद से किसी प्रकार से ट्रेलर को हटाया गया. जिसके बाद आवागमन सुचारू हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है