22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माता-पिता नहीं हैं, चुनौतियों से लड़ कर अफसर बनीं रूपम

खूंटी अमृतपुर की रूपम सोनाली ने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की है.

खूंटी. खूंटी अमृतपुर की रूपम सोनाली ने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की है. उसे 268 रैंक मिला है. रूपम सोनाली ने यह सफलता महज 22 साल की उम्र में हासिल की है. जेपीएससी में उन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता पायी है. इतनी कम उम्र में सफलता पाने पर रूपम गौरवान्वित महसूस कर रही है. रूपम की प्रारंभिक पढ़ाई खूंटी के तोरपा रोड स्थित एसडीए स्कूल से हुई है. वहीं स्नातक की पढ़ाई संत जेवियर स्कूल रांची से की है. उन्होंने बेहद संघर्ष से सफलता हासिल की है. महज 11 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने पिता सीताराम रविदास को खो दिया. वहीं 2018 में माता मीना ग्लोरिया टूटी का भी निधन हो गया था. माता-पिता के बिना भी जीवन में संघर्ष कर उसने सफलता हासिल की. आर्थिक कठिनाइयों के कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर पूरी की. सिर्फ दो बहन होने के कारण रूपम और उनकी बड़ी बहन रूपाली सुरभि को काफी चुनौतियां झेलनी पड़ी है. रूपम बताती हैं कि उन्होंने अपनी तैयारी लॉकडाउन के समय से ही शुरू कर दी थी. वे रोजाना छह घंटे पढ़ाई किया करती थीं. परीक्षा की तैयारी उन्होंने सेल्फ स्टडी और इंटरनेट की मदद से की. उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहन रूपाली को दिया है. माता-पिता के निधन के बाद रूपम का सहारा सिर्फ उनकी दीदी ही रही है. उसने अपनी सफलता को अपनी स्वर्गीय माता-पिता को समर्पित की है. उन्होंने कहा कि वह खुद गरीब परिवार से हूं इसलिए झारखंड के गरीब लोगों की परेशारियों को समझती हूं. उनकी सेवा करना पहला प्रयास रहेगा.

गुदड़ी के लाल

महज 22 साल की उम्र में जेपीएससी में मिला 268 रैंक

स्कूली बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर पूरी की अपनी पढ़ाईB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel