तमाड़.
जैक से आयोजित राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 में तमाड़ प्रखंड की छात्रा सबीना परवीन ने रांची जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उसकी उपलब्धि तमाड़ प्रखंड व विद्यालय के लिए गर्व की बात है. प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा में तमाड़ प्रखंड से कुल सात विद्यार्थियों का चयन हुआ है. इनमें छह विद्यार्थी राजकीय मध्य विद्यालय मारधान से तथा एक विद्यार्थी राजकीय मध्य विद्यालय उलीलोहर से हैं. मारधान विद्यालय से चयनित विद्यार्थियों में सबीना परवीन, रोहित भागती, नैन्सी कुमारी, रवींद्र महतो, प्रतिमा कुमारी, ममता कुमारी शामिल हैं. सबीना की सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षिकाओं व विद्यालय प्रबंधन समिति ने हर्ष व्यक्त करते हुए चयनित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है