खूंटी. विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत का रामगढ़ में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यसमिति बैठक में सभी जिले के लिए नवीन दायित्व की घोषणा की गयी. इसके तहत खूंटी नगर मंत्री सचित मिश्र को जिला विशेष संपर्क प्रमुख बनाया गया. विहिप के जिलाध्यक्ष विनोद जायसवाल ने उन्हें शुभकामना देते हुये कहा कि उनके जिला टोली में आने से कार्य में और गतिशीलता आयेगी. उक्त बैठक में जिला से मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद जयसवाल, उपाध्यक्ष विकास मिश्रा, जिला मंत्री राजीव झा, जिला संयोजक मुकेश जायसवाल, जिला सहमंत्री एमपी सिंह, जिला संगठन मंत्री उमेश मांझी, जिला सत्संग प्रमुख लोदरो मुंडा, विशेष संपर्क प्रमुख सचित मिश्रा, विस्तारक वीरेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है