कर्रा. कर्रा में सैनिक असगर हुसैन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का उदघाटन थाना प्रभारी मनीष कुमार ने किया. उदघाटन मैच बाल फाइटर और एएम सेल के बीच खेला गया. बाल फाइटर चार रन से विजयी रहा. प्रतियोगिता के दूसरे दिन खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा उपस्थित हुए. विधायक ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से अपने खेल का प्रदर्शन करना है. हार-जीत अपनी जगह है. हर खिलाड़ी अनुशासन में रहकर अच्छे से अच्छा अपने खेल का प्रदर्शन करें. इससे पहले विधायक को टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष लल्ला गुप्ता ने स्वागत किया. मौके पर सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह, झामुमो पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शेख फिरोज, डॉ जेके सिंह, समिति के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता उर्फ लल्ला, सचिव इमरान अहमद उर्फ गुड्डन, कोषाध्यक्ष शफीक खान सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है