तमाड़. तमाड़ में इन दिनों बालू माफिया बेखौफ होकर कारोबार कर रहे हैं. प्रशासन की सख्ती का कोई असर नहीं दिख रहा है. केनाल रूट से कांची नदी के कई घाटों से हाइवा में बालू लोड कर तस्करी का खेल दिनदहाड़े चल रहा है. दिन के समय रूक-रूक कर कुछ हाइवा बालू लोड कर सरायकेला और जमशेदपुर की ओर रवाना होते हैं. लेकिन शाम ढलते ही इस धंधे में तेजी आ जाती है. रात होते-होते हाइवा की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बालू से लदे हाइवा केनाल रूट से निकल कर सुंदरडीह के रास्ते एनएच 33 डोडिया मोड़ होते हुए सरायकेला और जमशेदपुर की ओर बेधड़क दौड़ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रूट से प्रतिदिन दर्जनों हाइवा निकलते हैं. बालू माफियाओं के इस खुले खेल को लेकर अब ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों ने प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है