26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोक के बावजूद बालू का उठाव

कर्रा प्रखंड में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के द्वारा नदियों से बालू के उठाव पर लगायी गयी रोक सिर्फ कागजों पर है.

कर्रा. कर्रा प्रखंड में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के द्वारा नदियों से बालू के उठाव पर लगायी गयी रोक सिर्फ कागजों पर है. प्रखंड में बिना किसी रोक-टोक के धड़ल्ले से बालू का उठाव हो रहा है. प्रखंड के बिरदा-कोने मुख्य सड़क के बिरदा महादेव मंडा के समीप बलारी नदी में प्रतिदिन दर्जनों ट्रेक्टर से बालू की अवैध निकासी की जा रही है. जिससे नदी में बना नवनिर्मित पुल के भी क्षतिग्रस्त होने की आशंका बनी हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि बलारी नदी काफी छोटी नदी है, लेकिन बालू के तस्करों ने नदी को नाला बना दिया है. नदी में सुबह से ट्रैक्टर से बालू का उठाव शुरू हो जाता है. शाम को भी बालू लोड कर कोने, सावड़ा और सहिंलौग से डुमरगड़ी स्वांसी टोली होते सावड़ा पदमपुर से नगड़ी होते हुए बालू रांची तस्करी की जाती है. बालू से भरे वाहनों के चलने के कारण सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. जिसके कारण माफिया बेखौफ अपना गोरखधंधा चला रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel