बस में सवार 35 बच्चे अड़की से जा रहे थे सिंदरी
22 बच्चे को आयी चोट, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की कर दी पिटाई
प्रतिनिधि, खूंटीअड़की थाना क्षेत्र के खूंटी-तमाड़ रोड में स्थित यात्री पड़ाव खसारीबेड़ा में मंगलवार को बच्चों से खच्चाखच भरी स्कूल बस को कोयला लदे ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. इससे बस यात्री शेड से जा टकरायी. दुर्घटना में बस में सवार लगभग 22 बच्चों को हल्की चोटें आयीं. एक बच्चा के सिर में गंभीर चोट लगी है. दुर्घटना के समय स्कूल बस में लगभग 35 बच्चे सवार थे. बस बच्चों को लेकर अड़की से सिंदरी जा रही थी. इसी क्रम में खेसारीबेड़ा के पास बस रूकी थी. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना पाते ही बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंचे. सुनील दत्त नामक व्यक्ति ने बस से बच्चों को बारी-बारी कर बाहर निकाला. पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक के चालक के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने चालक को लोगों के चंगुल से निकाल कर ले गयी. वहीं, घायल बच्चों का इलाज कल्याण अस्पताल में किया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है