प्रतिनिधि,
खूंटी
. जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील की अध्यक्षता में खूंटी जिला के सभी प्रखंडों के बीइइओ, बीपीओ, प्रखंड साधन सेवी और एमडीएम ऑपरेटर की बैठक शनिवार को हुई. जिसमें डीएसइ ने जिलास्तरीय एमडीएम स्टीयरिंग कमेटी के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया. वहीं नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत असाक्षरों का ऑनलाइन पंजीयन करने को कहा. उन्होंने विद्यालयों में संचालित पीएम पोषण योजना के तहत संचालित गतिविधियाें की समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने पाया कि जिले में शत-प्रतिशत स्कूलों द्वारा एसएमएस किया जा रहा है. योग्य रसोईया का वृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा में पाया कि तोरपा प्रखंड में तीन रसोइया का वृद्धावस्था पेंशन नहीं बना है. डीएसइ ने तीन दिनों में उनका पेंशन बनाने का निर्देश दिया. उसके साथ ही आयुष्मान कार्ड भी तीन दिनों शत-प्रतिशत बनवाने का निर्देश दिया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी भीम उरांव ने राशन कार्ड संबंधी कार्य में सहयोग करने की बात कही. डीएसइ ने विद्यालयों में तिथि भोजन नियमानुसार बच्चों को परोसने का निर्देश दिया. उन्होंने सीआरपी को प्रतिदिन स्कूलों का भ्रमण कर विद्यार्थियों को मेन्यू के अनुसार भोजन देने का निर्देश दिया. बैठक में बीइइओ धीरेंद्र कुमार, बीपीओ मनमोहन साहू, अजय कुमार, विवेक कुमार, रंजीता बखला, नरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.डीएसइ ने शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा कीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है