खूंटी.
सावन के महीने में जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा धाम जा रहे हैं. खूंटी से रविवार को शिव भक्तों का एक दल देवघर के लिए रवाना हुआ. स्थानीय नेताजी चौक परिसर से शिव भक्तों को रवाना किया गया. मौके पर विश्व हिन्दू परिषद खूंटी के अध्यक्ष विनोद जायसवाल, उपाध्यक्ष विकास मिश्र, बजरंग दल संयोजक मुकेश जायसवाल, जिला सह मंत्री एमपी सिंह, ओम भाला, संजय चौरसिया सहित अन्य शिवभक्त उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है