तमाड़.
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को व्यवस्थित व पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रखंड सभागार में तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में अध्यक्षता करते हुए एसडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने प्रखंड के सभी बूथ स्तर पदाधिकारी (बीएलओ), पर्यवेक्षक, अमीन व आवास समन्वयकों को मतदान केंद्रों के नजरी नक्शा, मुख्य मानचित्र तथा स्थल सीमांकन (भू-सीमांकन) से संबंधित तकनीकी जानकारी दी. प्रशिक्षण का उद्देश्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची सुधार कार्य को अधिक सटीक व जनहितकारी बनाना है. श्री बेसरा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमाड़ का औचक निरीक्षण किया. जहां चार चिकित्सक व एक प्रधान सहायक अनुपस्थित मिले. उन्होंने अनुपस्थित चिकित्सकों व कर्मी को कारण बताओ नोटिस जारी किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में कोई भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसडीओ ने डॉ सिम्मी स्मिता मिंज, डॉ निखत परवीन, डॉ इंद्रजीत मेहता, डॉ सुनीता प्रेमा एक्का, प्रधान सहायक शंकर तिर्की को शोकॉज किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है