प्रतिनिधि, खूंटी.
अंगराबारी स्थित आम्रेश्वरधाम में लगने वाला श्रावणी मेले का शुक्रवार को विधिवत शुरुआत की गयी. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, खूंटी के विधायक रामसूर्या मुंडा व पूर्व विधायक राम कुमार पाहन ने बाबा आम्रेश्वरधाम मंदिर परिसर में नारियल फोड़ कर मेले की शुरुआत की. उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की. उन्होंने भगवान शिव से देश और राज्य की समृद्धि की कामना की. पूजा के बाद श्री सेठ ने कहा कि उन्होंने भगवान भोलेनाथ से प्रधानमंत्री को आशीर्वाद देने और उन्हें शक्तिशाली बनाने की कामना की. प्रधानमंत्री का संकल्प 2047 तक भारत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बने, इसके लिए भोलेनाथ उन्हें आशीर्वाद दें. उन्होंने कहा कि विकसित भारत और विकसित झारखंड का आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि जब वे छोटे थे, तब जल लेकर अंगराबारी आते थे. बाबा की महिमा अपरंपार है. बाबा आशीर्वाद दें कि झारखंड और आगे बढ़े. झारखंड के लोग स्वस्थ रहें और देश की तरक्की में अपना सहयोग दें. उन्होंने झारखंडवासियों को सावन की शुभकामनायें दी. विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि आज से सावन मेला की शुरुआत हुई. उन्होंने पूरे राज्यवासियों को सावन महीने की शुभकामनाएं दी. इसके पूर्व बाबा आम्रेश्वरधाम पहुंचने पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव, महामंत्री मनोज कुमार ने अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिह देकर उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर एसडीओ दीपेश कुमारी, एसडीपीओ तोरपा क्रिस्टोफर केरकेट्टा, एसडीपीओ खूंटी वरुण रजक, जिले के कई अधिकारी, बाबा आम्रेश्वरधाम प्रबंध समिति के उपेंद्र कश्यप, आनंद वर्मा, दानियल भगत, प्रेमचंद महतो, जगदीश नाग, महेंद्र अग्रवाल, महेंद्र कश्यप, महेंद्र प्रसाद भगत, कोषाध्यक्ष संतोष पोद्दार, अरुण कर, दुर्गा महतो, केशरी कश्यप, नरेंद्र अधिकारी, प्रेमानंद तिवारी, प्रह्लाद साव, मिथिलेश ठाकुर, विजय राम, हरिपोदो महतो, सुदामा प्रसाद, शिव गोविंद साहू सहित अन्य उपस्थित थे. सावन के पहले दिन पहुंचे श्रद्धालुआम्रेष्वर धाम में सावल के पहले दिन ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. बड़ी संख्या में कावंरियों ने आम्रेष्वर धाम में जलार्पण किया. विधिवत पूजा-अर्चना कर वरदान मांगा. आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के सदस्य और जिला प्रशासन की टीम व्यवस्था बनाये रखने में लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है