खूंटी. विश्व सिकल सेल दिवस पर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय अड़की में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉ सृजिता मिश्रा ने विद्यालय के 52 बच्चियों की सिकल सेल की जांच की. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी. इस अवसर पर छात्राओं को सिकल सेल से बचाव की जानकारी दी गयी. मौके पर बीपीएम राजेश कुमार, मधु टेरेसा, सुषमा भेंगरा, मोनिका मिंज सहित अन्य उपस्थित थे.
कलाकार मंच की बैठक
खूंटी. खूंटी कलाकार मंच और जमशेदपुर कलाकार मंच की बैठक गुरुवार को खूंटी के आरपी प्रसाद के आवास में हुई. बैठक में कला क्षेत्र को लेकर विचार-विमर्श किया गया. वहीं अहमदाबाद हवाई जहाज दुर्घटना में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री सपना गुप्ता, कुमारी शिल्पा, शकुंतला देवी, सीमा नायता, बापी नायता, प्रिंस कुमार, गायत्री नायता, बपाइ चक्रवर्ती, सुमन कुमार, उपेंद्र पटेल सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है