खूंटी. जिले के विभिन्न थाना में सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया और सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा भर्ती कैंप का आयोजन किया जायेगा. शिविर 19 जून से 29 जून तक लगाया जायेगा. जिसमें 750 सुरक्षा जवान, 150 सुरक्षा सुपरवाइजर और 150 कैश कस्टोडियन का चयन किया जाएगा. भर्ती अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि 19 जून को तोरपा, 20 को सायको, 21 को रनिया, 22 को मुरहू, 23 को जरियागढ़, 24 को अड़की, 25 को तपकरा, 26 को कर्रा, 27 को मारंगहादा और 29 जून को खूंटी थाना परिसर में भर्ती कैंप आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है