खूंटी.
विद्युत विभाग ने तोरपा शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया है. स्मार्ट मीटर पूरी तरह से नि:शुल्क लगाया जा रहा है. स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिलिंग से संबंधित समस्याओं से निजात मिलेगा. उपभोक्ताओं को सीधे उनके मोबाइल में बिजली बिल मिलेगा. बिल के लिए रीडर की भी आवश्यकता नहीं होगी. वहीं आसानी से मोबाइल से बिल का भुगतान कर सकेंगे. सहायक विद्युत अभियंता आनंद कच्छप ने आम जनता और प्रतिनिधियों से स्मार्ट मीटर लगाने की अपील की है. किसी प्रकार की समस्या होने पर विभागीय नंबर 9431135637 पर संपर्क किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है