खूंटी. झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दशम फॉल में पथ निर्माण विभाग के द्वारा कांच का फ्लाइओवर बनाये जाने का प्रस्ताव है. यह निर्माण कार्य खूंटी जिला की तिलमा पंचायत में होगा. इसे लेकर बुधवार को विभाग के विशेषज्ञ मिट्टी की जांच करने के लिए पहुंचे थे. इस अवसर पर सफलता पूर्वक निर्माण कार्य के लिए गांव के पाहनों ने भूमि पूजन किया. मौके पर झामुमो प्रचांड अध्यक्ष नंदराम मुंडा, सचिव महेंद्र मुंडा, कोषाध्यक्ष सोमा तिड़ू, उपाध्यक्ष लोदरो मुंडा, साहिल संगा, विजय संगा, डेविट हमसोय, जीवन होरो, जॉनसन होरो, विजय मुंडा, चुनु मुंडा, अनूप भेंगरा, अभिषेक पहान, अमित पूर्ति, रेला भेंगरा, मुचिराय मुंडा, बबलू नाग, बिरसा पहान, अमन धान, सुधीर नाग, सुमंजन बाबा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है