तोरपा. रनिया थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना का त्वरित खुलासा कर इसमें शामिल सभी आरोपियों को 12 घंटे के अंदर निरुद्ध करने के मामले में एसपी अमन कुमार ने रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल को प्रशस्ति पत्र दिया. इस कांड के उद्भेदन में शामिल रहे एएसपी क्रिस्तोफर केरकेट्टा, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह सहित तोरपा व रनिया के पुलिस पदाधिकारियों को पूर्व में ही प्रशस्ति दिया गया है. प्रशिक्षण के लिए चले जाने के कारण रनिया थाना प्रभारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान नहीं किया गया था.
क्या है मामला :
मालूम हो कि रनिया थाना क्षेत्र में 21 फरवरी की रात को पांच नाबालिग लड़कियों के साथ घटना घटी थी. तीन नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया गया था. घटना को अंजाम देने वाले भी नाबालिग थे. घटना की सूचना रनिया पुलिस को मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर घटना में शामिल सभी लड़कों को निरुद्ध कर ससमय कानूनी कार्रवाई की गयी. इसी मामले के उद्भेदन में शामिल रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल सहित पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है.विधानसभा में भी उठा था मामला :
दुष्कर्म की इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया था. यह मामला विधानसभा में भी उठा था. जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने यह मामला विधानसभा में उठाया था. घटना को बाल संरक्षण आयोग की टीम ने भी संज्ञान में लिया था. राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने गांव का दौरा कर पीड़ित लड़कियों से मिली थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है