खूंटी. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अमूल्य नीरज खलखो ने शनिवार को परिसदन भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड राज्य के आदिवासी लंबे समय से जनगणना प्रपत्र में एक अलग धर्म कॉलम की मांग कर रहे हैं. राज्य के आदिवासी भी यह मांग कर रहे हैं. केंद्र सरकार जनगणना करने की घोषणा की है. हमारी पार्टी जाति गणना की भी मांग कर रही है. इसे लेकर 26 मई सोमवार को राजभवन के समक्ष राज्य स्तरीय धरना दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार ने विधानसभा से पारित कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजी है लेकिन केंद्र सरकार इस पर कोई निर्णय नहीं ले रही है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, पांडेया मुंडा और अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है