26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उद्घाटन मैच में एसएस तपकारा व संत अन्ना बालिका विद्यालय तोरपा विजयी

प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को संत जोसेफ हाई स्कूल मैदान पर शुरू हुई.

तोरपा. प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को संत जोसेफ हाई स्कूल मैदान पर शुरू हुई. इसका उद्घाटन बीडीओ नवीन कुमार झा, प्रमुख रोहित सुरीन, उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय लक्ष्मी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा की पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी हैं. सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. प्रतियोगिता में अंडर -17 बालक, अंडर -17 बालिका तथा अंडर -15 बालक वर्ग के मैच खेले गए. अंडर -17 बालक वर्ग का उद्घाटन मैच एसएस उच्च विद्यालय तपकारा तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुसीर के बीच खेला गया. जिसमें तपकारा की टीम 3-0 से विजयी रही. अंडर -17 बालिका वर्ग का उद्घाटन मैच श्री हरि प्लस टू उच्च विद्यालय तोरपा तथा संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय तोरपा के बीच खेला गया, जिसमें संता अन्ना बालिका उच्च विद्यालय की टीम 1-0 से विजयी रही. गुरुवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जायेगा. प्रतियोगिता बीपीओ नरेंद्र कुमार व ग्रेस हंस के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता के संचालन ग्लाडसन गुड़िया, शशि भूषण कंडुलना, असीम बडिंग, सुधांशु कुमार, विक्की ग्रेस भेंगरा, रामधनी सिंह आदि शिक्षक सहयोग कर रहे हैं.

प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel