सांसद प्रतिनिधि किया कई गांवों का दौरा, सुनी लोगों की समस्याएं
खूंटी. आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खूंटी सांसद प्रतिनिधि विलसन तोपनो और जिला आदिवासी कांग्रेस के महासचिव सह तोरपा सांसद प्रतिनिधि हेलेन तिंडू ने हुसीर पंचायत के लतौली, हेसलटोली, गुडलूपीड़ी गांव का दौरा किया. इस दौरान लतौली गांव में बैठक की गयी. इसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बतायीं. ग्रामीणों ने बताया कि रोन्हे से लेकर लतौली जिलीगंबुरू तक लगभग आठ किलोमीटर सड़क की स्थिति दयनीय है. वहीं, कुटीबेड़ा रोड़ेबादा के पास सड़क ही टूटी हुई है. लतौली ग्राम में तो सड़क बना ही नहीं है. लतौली के टोला लोदोबाड़ी और पीड़ीटोली में पानी टंकी बनी है पर उसका लाभ नहीं मिल रहा है. पानी लेने के लिए ग्रामीण तीन किलोमीटर दूर बांस के बने पुल से होकर जाते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि बारिश के दिनों में गांव टापू बन जाता है. हेसेलटोला में पेयजल की समस्या है. स्कूल में भी पेयजल की समस्या है. विद्यार्थियों को भी डाड़ी का पानी पीना पड़ता है. सांसद प्रतिनिधि विलसन तोपनो और हेलेन तिड़ू ने ग्रामीणों की समस्याओं को उचित स्थान तक पहुंचाने और दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर जिला आदिवासी कांग्रेस की कोषाध्यक्ष सुषमा भेंगरा, संदीप तिंडू, नथानिएल बोदरा और ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है