रनिया.
रनिया थाना क्षेत्र के सोदे रायसोम गांव में सर्पदंश से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के चोयता बडिंग के बेटे अंकित बडिंग के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात वह भोजन कर अपने माता-पिता के साथ जमीन पर सो गया. रात में एक सांप ने उसे कान के पास डंस लिया. परिजन उसे तत्काल रनिया सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. रविवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वह कराकेल स्थित प्राथमिक विद्यालय का छात्र था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है