खूंटी.
मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान को लेकर मंगलवार को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खूंटी के विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी की शुरुआत डीएसइ अभय कुमार शील और अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने संयुक्त रूप से की. प्रभात फेरी में विद्यार्थियों ने लोगों को मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने की अपील की. इधर मॉडल स्कूल, खूंटी में नशामुक्ति की शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिका, सहायक कर्मियों और विद्यार्थियों ने मादक पदार्थ का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया. इसके बाद स्कूल परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में शिक्षक अशोक कुमार सिन्हा, लोकेश्वरी सिंह, रवि कच्छप, सिमरन कुमारी, हेमा कुमारी, चंद्र भूषण पांडेय, मुकुल कुमार, मोनिका काजल, रीना, दिनेश, निशांत सहित अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है