25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

प्रखंड संसाधन केंद्र के तत्वावधान में शुक्रवार को एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच प्रखंड स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता आयोजित की गयी

प्रतिनिधि, रनिया. प्रखंड संसाधन केंद्र के तत्वावधान में शुक्रवार को एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच प्रखंड स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के विद्यार्थियों के बीच एकल और युगल श्रेणी में आयोजित की गयी. अंडर-17 बालक एकल में वीवीपीएस गरई के सन्यास केरकेट्टा विजेता और प्रोजेक्ट प्लस टू उवि सौदे के ओसामा अंसारी उपविजेता रहा. वहीं एसएस प्लस टू उवि रनिया के राहुल पूर्ति तृतीय स्थान पर रहे. बालक युगल में वीवीपीएस गरई की टीम प्रथम, एसएस प्लस टू उवि रनिया की टीम द्वितीय और प्रोजेक्ट प्लस टू उवि सौदे की टीम तृतीय स्थान पर रही. अंडर-19 बालक एकल में उत्क्रमित प्लस टू उवि तोकेन के हिमांशु नाग प्रथम, एसएस प्लस टू उवि रनिया के जीगा लुगून द्वितीय स्थान पर रहे. बालक डबल में एसएस प्लस टू उवि रनिया प्रथम और उत्क्रमित प्लस टू उवि तोकेन की टीम द्वितीय स्थान पर रहे. अंडर-17 बालिका एकल में एसएस प्लस टू उवि रनिया की नीलिमा कंडुलना प्रथम, केजीबीवी रनिया की भूमिका कुमारी द्वितीय और उत्क्रमित उवि बेलकीदुरा की प्रेमा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. अंडर-19 बालिका युगल में सृष्टि कुमारी प्रथम, बरखा कुमारी द्वितीय और पूजा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. बालिका युगल में एसएस प्लस टू उवि रनिया प्रथम, उत्क्रमित उवि बेलकीदुरा द्वितीय और केजीबीवी रनिया की टीम तृतीय स्थान पर रही. विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. मौके पर बीइइओ धीरेंद्र कुमार, बीपीओ विवेक कुमार, शिक्षक अवधेश कुमार सिंह, रेणू अनिता आइंद, विजय आइंद, आशा ज्योति मुंडा सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel