23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉलेज की समस्याओं को लेकर एबीवीपी ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को जिला संयोजक प्रकाश टूटी के नेतृत्व में बिरसा कॉलेज में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर एसडीओ दीपेश कुमारी को 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.

खूंटी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को जिला संयोजक प्रकाश टूटी के नेतृत्व में बिरसा कॉलेज में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर एसडीओ दीपेश कुमारी को 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. एबीवीपी ने कॉलेज प्रशासन पर छात्रों की समस्याओं के प्रति उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में प्राचार्य को कई बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुई है. छात्रों ने कॉलेज में पेयजल, शौचालयों की दयनीय स्थिति, पुस्तकालय में पुस्तकों की कमी, छात्रों के बैठने के लिए उचित सुविधा का अभाव, स्वच्छता की कमी, सुरक्षा व्यवस्था में ढिलायी, प्रयोगशालाओं की खराब स्थिति और शिक्षकों की समय पर अनुपस्थिति सहित अन्य समस्याओं को रखा है. वहीं एबीवीपी ने कॉलेज परिसर के सामने तंबाकू आदि के सेवन पर रोक लगाने, कैंटीन की सुविधा केवल विद्यार्थियों के लिए सुनिश्चित करने और विश्वविद्यालय को मिड-सेम के अंक समय पर न भेजे जाने की मांग की. अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel