तोरपा. प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हुई. गुरुवार को अंडर-17 बालक वर्ग, अंडर-17 बालिका वर्ग, अंडर-15 बालक वर्ग तथा लिटिल चैंप ग्रुप का फाइनल मैच खेला गया. अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल मैच में निर्मला हाई स्कूल डोड़मा की टीम संत जोसेफ हाई स्कूल तोरपा की टीम को 2-1 के अंतर से हरा कर चैंपियन बनी. अंडर-17 बालिका वर्ग के फइनल में उत्क्रमित उच्च विद्यालय चूरदाग की टीम हुसीर की टीम को 1-0 हराकर चैंपियन बनी. अंडर 15 बालक वर्ग में संत जोसेफ हाई स्कूल तोरपा की टीम ने निर्मला डोड़मा की टीम को 3-2 के अंतर से हराया. ये टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. लिटिल चैंप प्रतियोगिता में बालक तथा बालिका दोनों वर्ग में गौरबेड़ा की टीम चैंपियन बनी. बालक वर्ग के फाइनल में गौरबेड़ा की टीम ने काजूरदाग की टीम को 5-0 तथा बलिका वर्ग के फाइनल में गौरबेड़ा की टीम ने कनकलोया की टीम को 1-0 के अंतर से हराया. विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण प्रमुख रोहित सुरीन, फादर अरबिंद, फादर जेवियर, पूर्व उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना, बीपीओ नरेंद्र कुमार आदि ने किया. बीपीओ नरेंद्र कुमार व ग्रेस हंस के निर्देशन में प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के संचालन में ग्लाडसन गुड़िया, शशि भूषण कंडुलना, असीम बडिंग, सुधांशु कुमार, विक्की ग्रेस भेंगरा, रामधनी सिंह, बुधनाथ गुड़िया आदि शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है