22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत प्रखंड स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतिनिधि, कर्रा.

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तहत प्रखंड स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन संत जोसेफ उच्च विद्यालय कर्रा में किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन जिप उपाध्यक्ष मंजू देवी और बीडीओ स्मिता नगेशिया ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी जगह-जगह पर अपने नाम का परचम लहरा रहे हैं. जीवन में खेल की अहम भूमिका है. सभी अच्छे से खेलें और प्रखंड के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन करें. बीडीओ स्मिता नगेशिया ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है. जब शरीर स्वस्थ होगा, तभी पढ़ने में भी मन लगेगा. बीपीओ मनमोहन साहू ने कहा कि शिक्षा विभाग का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतियागिता प्रति वर्ष आयोजित की जाती है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर-15 और अंडर-17 के बालक-बालिका वर्ग के कुल 38 टीमों ने हिस्सा लिया है. मंच का संचालन शिक्षक रवि प्रकाश सोनी ने किया. खेल के सफल संचालन में प्रखंड साधन सेवी सूर्यकांत कुमार, राजेश प्रसाद, संदीप कुमार सिंह, दिलीप कुमार कश्यप, सुकेश महतो, आलोक शंकर वर्मा, अरशद रेहान सहित अन्य ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel