खूंटी. अड़की के प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय मैदान में गुरुवार से दो दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक वर्ग में राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोटा ने राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुंठ को तीन-शून्य गोल से पराजित किया. वहीं बालिका वर्ग में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय अड़की ने राजकीय उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय सिंदरी को एक-षून्य से हराया. अंडर 15 बालक वर्ग में सिंदरी विजेता रही है. वहीं उपविजेता राजकीय मध्य विद्यालय अड़की की टीम रही. विजयी टीम को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बीडीओ गणेश महतो ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. मौके पर अरविंद गुप्ता, सुचिता होरो, स्टेला तोपनो, संजय यादव, राजकिशोर प्रसाद, विपुल हालदार, मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है