तोरपा.
संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा में प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन की ओर से गुरुवार को समर कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें गर्मी की छुट्टियों में एक जून से 20 जून तक बच्चों के लिए आयोजित की जाने वाली ””कमाल का कैंप 2025”” में वोलेंटियर के रूप में कॉलेज के विद्यार्थी अपना योगदान देंगे. कार्यक्रम में विद्यार्थियों का वोलेंटियर के रूप में रजिस्ट्रेशन भी कराया गया. रजिस्टर्ड विद्यार्थी वोलेंटियर के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक सेवा एवं कौशल विकास परियोजना के लिए अपनी सेवा देंगे. कैंप का उद्देश्य ””शिक्षा के बदले शिक्षा देना है. आयोजन निशांत राय (प्रोग्राम इंचार्ज) व चंद्रशेखर भैया (को-ऑर्डिनेटर) की अगुवाई में किया गया. उन्होंने बच्चों के मानसिक विकास संबंधी जानकारी को साझा किया. कहा कि कैंप का उद्देश्य शैक्षणिक स्तर को सुधारने व ग्रामीण क्षेत्र के शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन करना है. प्राचार्य डॉ फादर गेब्रियल सुरीन ने प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की पहल का पूर्ण समर्थन किया. विद्यार्थियों को इसके लिए प्रोत्साहित भी किया. महाविद्यालय को कोषाध्यक्ष फादर रवि पॉल एक्का ने प्रत्येक विद्यार्थी को अपने संबंधित ग्रामीण क्षेत्र में कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया. मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है