खूंटी. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के द्वारा शनिवार को गुटजोरा पंचायत के हुटार में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर ग्रामीणों को वर्तमान और पिछली सरकार के नाकामियों के बारे में बारे में बताया गया. इस अवसर पर कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. इसके बाद खूंटी प्रखंड का विस्तार किया गया. जिसमें सुरेश तोपनो को एसटी मोर्चा का खूंटी प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया. मौके पर पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुमन पटेल, जिलाध्यक्ष कुमार ब्रजकिषोर, बजरंग साहू, विक्रम महतो, विष्वकर्मा, बिरेंद्र महतो, पवन कुमार, सोनू पोद्दार, रीना लाकड़ा, करन मुंडा, सुरेश टोपनो, अनिल साहू, रबिंद्र, कृष्णा कुमार, बिरेंद्र लुगुन, भदवा प्रधान, भीमा, रवि, दानियल, हरिनाथ सांगा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है