तोरपा. रेफरल अस्पताल तोरपा में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चंद्र झा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. बैठक में अस्पताल के विकास तथा रोगियों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया. बैठक में बीडीओ ने ने अस्पताल में कम से कम दो महिला चिकित्सक की आवश्यकता बताई जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई. अस्पताल में एक शव वाहन और एक अतिरिक्त एम्बुलेंस की जरूरत बताई गयी. सर्पदंश एवं वज्रपात से बचाव को लेकर भी चर्चा की गयी. आयुष्मान आरोग्य मंदिर मनहातु, ईचा तथा बारकुली से सामग्रीयों की चोरी पर भी चर्चा हुई. बैठक के बाद अस्पताल परिसर में नवनिर्मित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का उद्घाटन भी किया गया. बैठक में रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ मिदेन मुंडू, उपप्रमुख संतोष कर, विधायक प्रतिनिधि के रूप में रुबेन तोपनो, बीपीओ ग्रेस हंस, प्रखंड पशु चिकित्सक डॉ सुनील कुमार, विजय शेखर, सरवल इकबाल, आलोक बागे, अमित, विवेक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है