प्रतिनिधि, खूंटी़ शहर के लोबिन बागान निवासी जयराम साहू के बेटे आनंद कुमार (35 वर्ष) का शव बरामद किया गया है. वे शुक्रवार की शाम से लापता थे. शनिवार को उनका शव खूंटी थाना क्षेत्र के अनिगड़ा (चांडीडीह) के समीप झाड़ियों से बरामद किया गया. प्रथम दृष्टया उसकी हत्या गला दबाकर की गयी प्रतीत हो रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ वरुण रजक पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली और जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच करायी.
जानकारी के अनुसार आनंद कुमार शहर के स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल में शिक्षक थे. वहीं अपने घर में भी कोचिंग चलाते थे. इसके अलावा प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी कर रहे थे. जानकारी के अनुसार आनंद शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे अपनी बाइक से घर से निकले थे. इसके बाद लगभग 5.30 बजे पत्नी ने उनसे फोन पर बात भी की थी. इसके बाद जब आनंद को फोन लगाया गया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया. जिसके बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. परिजनों ने खूंटी थाना में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कर खोजबीन में जुट गये. उसके फोन के लोकेशन के आधार पर परिजन, खूंटी थाना और मुरहू थाना की पुलिस कुंदी गांव के आसपास शुक्रवार की पूरी रात तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. हालांकि कुंदी के ग्रामीणों ने उन्हें गांव में घूमते देखने की बात बतायी. शनिवार को फिर से खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार की अगुवाई में पुलिस खोजबीन में निकली. ड्रोन के माध्यम से भी खोजबीन करने का प्रयास किया जा रहा था. इसी क्रम में अनीडीह के ग्रामीणों ने पुलिस को एक शव होने की सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने आनंद कुमार का शव बरामद किया. घटनास्थल पर ही उनकी बाइक भी थी. एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि हत्याकांड की जांच के लिए एसआइटी गठित की है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ :
आनंद के पिता ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व ही आनंद की शादी हुई थी. उसकी एक बेटी है. आनंद ने नेट की परीक्षा दी थी. शुक्रवार को ही उसका रिजल्ट आया था. जिसमें उसने 98 परसेंटाइल हासिल किया था. इसी की जानकारी देने के लिए पत्नी ने उसे फोन लगाया तो बार-बार घंटी बजने पर रिसीव नहीं किया. घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.अनिगड़ा चांडीडीह के समीप झाड़ियों से मिला शव
स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल में पढ़ाते थे आनंद
आनंद चलाते थे अपना कोचिंग सेंटर
एफएसएल की टीम कर रही है जांच
शुक्रवार की शाम चार बजे निकले थे बाइक सेB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है