21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सवा आठ किलो गांजा और 78 हजार रुपये नकद के साथ दो गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में तमाड़ थाना क्षेत्र के दिउड़ी निवासी दीनबंधू प्रमाणिक और अड़की थाना क्षेत्र के हेसापीड़ी निवासी दुबराज मिर्धा शामिल हैं.

प्रतिनिधि, खूंटी अड़की थाना क्षेत्र से पुलिस ने गांजा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में तमाड़ थाना क्षेत्र के दिउड़ी निवासी दीनबंधू प्रमाणिक और अड़की थाना क्षेत्र के हेसापीड़ी निवासी दुबराज मिर्धा शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से 8.256 किलो गांजा, 78 हजार 800 रुपये नकद, एक टीवीएस एक्सएल 100 लूना और डिजिटल तराजू जब्त की है. पुलिस द्वारा मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि कोरवा से डोरेया की ओर लूना में गांजा ले जाये जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी टीम ने कोरवा से डोरेया जाने वाले पथ में बिरसिंहडीह टोला के पास वाहन जांच करने लगी. जिसमें एक आरोपी को लूना में सवार होकर आते देखा गया. पुलिस के रोकने के प्रयास में वह भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ ली. जांच में उसने अपना नाम दीनबंधु प्रमाणिक बताया. पुलिस को उसके लूना में 60826 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पूछताछ में दीनबंधू प्रमाणिक ने बताया कि वे गांजा को दुबराज मिर्धा के से खरीदा है. उसके जानकारी के बाद पुलिस ने दुबराज मिर्धा के हेसापीड़ी स्थित घर में छापेमारी की गयी. जिसमें 1.430 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. वहीं कुल 78 हजार 800 रुपये और तराजू बरामद किया गया. छापेमारी दल में अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी, पुअनि रौषन कुमार, कुंदन कुमार, आरक्षी हफीज अंसारी, हवालदार संतोष कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel