खूंटी. अड़की थाना क्षेत्र के हाड़ादलामा कोचा टोला में सोमवार को पुलिस ने एक युवक का सड़ा गला शव बरामद किया है. मृतक की पहचान हड़द्लामा कोचा टोली के एसी लक्ष्मण के पुत्र एसी हालू (20) के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार एसी हालू गुरुवार को एक शादी समारोह में गया था. उसके बाद से वह लापता था. परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. बाद में बड़ेबुरु पहाड़ के जंगल के बीचों बीच हाथ पैर बांधे उसका शव दफनाया हुआ मिला. स्वजनों द्वारा इसकी सूचना अड़की पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर अड़की के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी तथा अंचल अधिकारी तृप्ति विजया कुजूर घटना स्थल पहुंचे. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है