रनिया.
स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को प्रखंड के जयपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने आरोग्य केंद्र में मौजूद सुविधाओं की जांच की. मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में आगे की जानेवाली पहल की भी समीक्षा की. टीम के सदस्यों ने बताया कि निरीक्षण के बाद जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपा जायेगा. आगे और बेहतर करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. आयुष्मान आरोग्य मंदिर से स्थानीय मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस केंद्र में वर्तमान में उपलब्ध संसाधन और ग्रामीणों को हो रही परेशानी की छानबीन की जा रही है. केंद्रीय टीम में कलकत्ता के डॉ आशीष कुमार घोष, बनारस के डॉ आशीष कुमार यादव, जिला प्रोग्राम प्रबंधक काननबाला तिर्की, अनिल टोपनो, शुभाशीष सिन्हा, ललन कुमार और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक बाड़ा सहित अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है