26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जर्जर हाइटेंशन तार बना जानलेवा

कर्रा प्रखंड के कर्रा पावर सबस्टेशन से जुड़े तिग्गा, दरंगकेल महुआ टोली, लोहागड़ा डाहुटोली, गुयू और जरिया गांव तक पहुंचने वाली 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन बिजली मेन लाइन की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है.

ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग को लिखित शिकायत की, नहीं हुई कार्रवाई

कर्रा में कई जगहों पर जमीन के करीब पहुंच गये हैं झूलते हुए हाइटेंशन तार

प्रतिनिधि, कर्रा

कर्रा प्रखंड के कर्रा पावर सबस्टेशन से जुड़े तिग्गा, दरंगकेल महुआ टोली, लोहागड़ा डाहुटोली, गुयू और जरिया गांव तक पहुंचने वाली 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन बिजली मेन लाइन की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है. ग्रामीणों की ओर से कई बार बिजली विभाग को लिखित आवेदन देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि तार और पोल दोनों ही बेहद पुराने और खतरनाक हो चुके हैं. कई जगहों पर तो जर्जर बिजली पोलों को पेड़ों और स्पोटिंग तारों के सहारे टिकाया गया है. पोलों के बीच की दूरी अधिक होने से कई स्थानों पर हाइटेंशन तार झूलते हुए जमीन के करीब पहुंच गये हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है.

पहले हो चुकी है मौत, फिर भी नहीं चेता विभाग

मालूम हो कि चार अप्रैल को तिग्गा गांव में जर्जर तार गिरने से करंट की चपेट में आकर एक महिला और दो बकरियों की मौत हो गयी थी. इसके बाद भी विद्युत विभाग की लापरवाही जारी है. घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में आज भी उसी प्रकार के झूलते तार और अस्थिर पोल देखे जा सकते हैं.

हाइटेंशन तार और पोल बदलने की मांग

इस विषय में जब विद्युत विभाग के अभियंता से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि जहां-जहां से खबर आ रही है, वहां विभागीय टीम भेजकर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. फिलहाल कई स्थानों पर काम चल रहा है और बाकी क्षेत्रों की भी जांच करायी जायेगी. ग्रामीणों ने प्रशासन और विभाग से तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे क्षेत्र में हाइटेंशन तार और पोल को बदलने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो वह सड़क पर उतरने को विवश होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel