प्रतिनिधि, खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी. दो मिनट का मौन रखकर मृतकों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर संविधान बचाओ रैली और संगठन सृजन 2025 को लेकर बैठक की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा अगर संविधान नहीं रहती तो देश चलता ही नहीं. कोई भी देश और राज्य बिना संविधान का नहीं चल सकता है. केंद्र की सरकार संविधान से छेड़छाड़ कर रही है. इसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि केंद्र सरकार देश को बांटने का काम कर रही है. देश की जनता की हालत बदहाल होती जा रही है. उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर कहा कि केंद्र सरकार की यह घटना के पीछे षड्यंत्र नजर आता है. सच्चाई छुपता नहीं है. आज नहीं तो कल सच्चाई सामने आयेगा. कार्यक्रम को कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी, जिलाध्यक्ष रवि मिश्र सहित अन्य ने संबोधित किया. इस अवसर पर रांची में आयोजित होने वाली रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव नईमुदीन खां, विलसन तोपनो, पांडेया मुंडा, गोपाल भगत, धर्मदास कंडीर, रविकांत मिश्रा, सुनीता गोप, शांता खाखा, हेलेन होरो, सुषमा भेंगरा, मगरीता खेस, जुनैद अंसारी, इमरान अंसारी, सुशील संगा, संयूम अंसारी, कैसर खान सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है