प्रतिनिधि, खूंटी
जिले में कई जगहों पर मंगलवार को सरहुल का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर सरहुल शोभायात्रा महासमिति की ओर से कचहरी मैदान से सरहुल शोभायात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर कचहरी मैदान में विभिन्न गांवों से आये सरना समुदाय के लोगों ने भगवान सिंगबोंगा की पूजा-पाठ कर और पुरखों को याद किया. समाज की खुशहाली की कामना की. पाहनों ने पूजा-अर्चना कर अच्छी बारिश होने और अच्छी खेती होने का अनुमान लगाया. वहीं, एक-दूसरे को सखुआ फूल लगाकर प्रेम और भाईचारा का संदेश दिया. महिलाएं अपने कोपा और पुरुष कानों में सखुआ फूल लगाया. इसके बाद कचहरी मैदान से शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा बाजारटांड़, भगत सिंह चौक होते हुए नेताजी चौक तक गयी. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग पारंपारिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे. कई लोग हाथ में सरना झंडा लेकर ढोल-मांदर की थाप पर थिरक रहे थे. वहीं, कई गाड़ियों में डीजे भी बज रहे थे. शोभायात्रा के दौरान शहीदों की प्रतिमाओं में सुखआ फूल अर्पित किया गया.बिरसा कॉलेज में मना सरहुल :
बिरसा कॉलेज परिसर में भी मंगलवार को धूमधाम से सरहुल मनाया गया. इस अवसर पर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद अखाड़ा में आदिवासी छात्र-छात्रायें और अन्य लोग पारंपारिक परिधान के साथ शामिल हुए. वहीं, काफी देर तक नृत्य करते रहे. इस अवसर पर मुख्य रूप से बिरसा कॉलेज की प्राचार्य जे किड़ो सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है