प्रतिनिधि, तमाड़ पंचपरगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित फुटबॉल लीग का मुकाबला एफसी परासी और डीटी तमाड़ के बीच जीइएल चर्च आमलेशा मैदान में खेला गया. रोमांचक मुकाबले में एफसी परासी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीटी तमाड़ को 3-1 से हरा दिया. परासी की ओर से सुनील मुंडा ने 38वें और धनसिंह मुंडा ने 60वें मिनट में गोल दागे. तमाड़ की ओर से मिलन हांसदा ने 75वें मिनट में गोल कर अंतर कम किया, लेकिन 82वें मिनट में आत्मघाती गोल से परासी की जीत पक्की हो गयी. मैन ऑफ द मैच सुनील मुंडा को प्रेम पूर्ति ने सम्मानित किया. मैच का संचालन करम मुंडा, निशांत भेंगरा, गोखेन मुंडा और महावीर पुराण ने किया. अगला मुकाबला 20 मई को जबाज ब्रदर्स और एनवाईबीसी जोजोडीह के बीच होगा. कार्यक्रम में पीपीएस के अध्यक्ष हरीश चंद्र मुंडा, संरक्षक हीरालाल दास, राजेश मुंडा, रामेश्वर मुंडा, गुप्तेश्वर मुंडा, जॉन कमल, लखिनरायण मुंडा के अलावे कई गणमान्य अतिथि और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है