कर्रा.
थाना क्षेत्र के लापा जंगल में वन प्रमंडल की टीम ने छापामारी अभियान चलाकर अवैध रूप से बालू की तस्करी कर रहे हाइवा जेएच 02एटी 4978 को जब्त की है. वन विभाग की टीम ने हाइवा को जरिया वन प्रक्षेत्र कार्यालय ले आयी है. वन विभाग की टीम ने एनजीटी लागू होने के बाद यह कार्रवाई की है. रेंजर सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर वनपाल और वनरक्षी की टीम ने छापेमारी कर हाइवा को पकड़ा. वन विभाग के कर्मियों ने कहा कि वन क्षेत्र से बालू की अवैध उठाव और तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जायेगी. टीम में वनपाल राकेश कुमार, अमर स्वांसी, प्रवीण सिंह, अविनाश लुगून, वनरक्षी ओमप्रकाश, सहदेव मुंड़ा, अनिल मांझी सहित अन्य वन कर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है